जनसंवाद डेस्क: भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान करेगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
दोनों नए चुनाव आयुक्तों के कामकाज संभालते ही निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव और उसके साथ होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों को घोषित करने का एलान कर दिया है। शनिवार दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि 2019 की तरह 2024 का लोकसभा चुनाव भी सात से आठ चरणों में होने की उम्मीद है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे।
आपको बता दें कि बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था. जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी. चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे।