जनसंवाद, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां में मां बसंती पूजा की तैयारी को लेकर पूजा समिति की बैठक हरिश्चंद्र आचार्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां बसंती दुर्गा पूजा पूरी विधि विधान के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बसंती पूजा के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में तय हुआ कि चैत्र नव रात्रि के पश्चात विजया दशमी पर ब्रह्म कुमारों का सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार किया जाएगा। उपनयन कराने की इच्छुक ब्राह्मण समुदाय के युवकों मंदिर समिति के सदस्य सुखदेव पति के पास से आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य रुप से कामाख्या प्रसाद षाडंगी, नरसिंह चरण पति, पंकज मिश्रा, सुखदेव पति, बिरोजा पति, कैची नंदा, असीत कुमार मिश्रा, सुबोध पाणी, सुजीत हाजरा, राजेश मिश्रा, प्रीति रंजन नंदा, मानु नंदा, सरोज मिश्रा, हाबु षाडंगी, प्रवीण षाडंगी, विद्या भूषण आचार्य, यह जानकारी सुशील सारंगी ने दी है।