आदित्यपुर : पिछले दिनों आदित्यपुर – 2, वार्ड- 32 अंतर्गत रोड- 17,21,22 एवं वार्ड- 34 अंतर्गत बाबा आश्रम के 4 युवाओं की एक साथ एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु से पूरा आदित्यपुर विशेष कर मेरे मोहल्ले के लोग अत्यंत मर्माहत है- ऐसी स्थिति में मैं और मेरी टीम के लोग इस साल होली नहीं मनाएंगे. सड़क दुर्घटना में एक साथ चार नौजवानों की मृत्यु की इस हृदय विदारक मार्मिक घटना से मोहल्ले और आसपास के घरों में आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
1 जनवरी को बाबा आश्रम के 6 नौजवान की मृत्यु के सदमा से अभी आदित्यपुर के लोग बाहर नहीं निकल पाए थे कि पुन: 18 मार्च की घटना में मारे गए चार युवकों से आदित्यपुर के लोग पूरी तरह से टूट चुके हैं. पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 18 मार्च की घटना में परिवार समाज और राष्ट्र ने देश के चार भविष्य को खोया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है.