जनसंवाद, सरायकेला (बलराम पांडा): सरायकेला-खरसावां जिले के खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बीरडीह गांव से अवैध खनन कर ले जा रहे दो हाइवा बालू और 14 खाली हाइवा के साथ एक जेसीबी जप्त किया है. सभी हाइवा के चालक मौके से फरार हो गए हैं.
बाराती के वेश में पहुंची छापेमारी टीम
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर जब जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ईचागढ़ पहुंचे तो स्थानीय पुलिस ने छापेमारी में सहयोग नहीं की. इसकी सूचना डीएमओ ने उपायुक्त को दी. जिसके बाद जिला से स्पेशल टास्क फोर्स भेजा गया. उसके बाद डीएमओ ने यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि डीएमओ बाराती के वेश में उक्त गांव पहुंचे थे. इससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है. वहीं इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी हाईवा एक सफेदपोश नेता के संरक्षण में चल रहे थे.
जप्त हाईवा गाड़ियों के नंबर
JH05BJ-7940, JH05DS-5752, JH05CC- 0132, JH05 AK-5982, JH05CC-8238, JH05 BY-7811, JH05CF-0396, JH05BS- 2996, JH02 AV-5575, JH03W-6768, JH24E-0229, JH 05 BK-0764, JH05 СМ- 3836, JH05 AN-0112, JH05AA-4982, JH05BE-3453 और JCB 3DX