जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां क्षेत्र में स्थापित एकमात्र बहू प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी श्री झारखंड सीमेंट प्रबंधन द्वारा पर्यावरण पखवाड़ा का समापन वरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी (पर्यावरण) अमित दीक्षित की अगुवाई में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसके अलावा रंगोली,प्रश्नोत्तरी,बच्चों के लिए स्लोगन,पोस्टर,एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया.
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के संजय शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण ही वास्तव में मानव कल्याण है. ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में हम प्रकृति के कितने निकट जाएंगे स्वयं को समाज को तुरंत पूरी दुनिया को उतना ही सुरक्षित कर पाएंगे. कंपनी के टेक्निकल हेड संदीप सिंह बिसेन ने एक पेड़ की तुलना सैकड़ों जीवन से करते हुए कहा कि वृक्षारोपण मानव हित में अत्यंत आवश्यक है.
कंपनी के एचआर हेड सौरभ कुमार ने कहा कि कंपनी प्रबंधन आसपास के इलाकों में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान में देश के साथ खड़ा है. कार्यक्रम में सैकड़ों महिला व पुरुष कर्मचारियों के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों ने भी भाग लिया.