होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

गम्हरिया के कालियाडूंगरी मे सांसद-विधायक ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, जनता के समस्याओं का समाधान कराना पहली प्राथमिकता: कालीचरण

By Goutam

Published on:

 

गम्हरिया

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खूंटी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा और खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत कालिया डूंगरी मे गांव में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।

मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि वे ग्रामीणों के हर सुख दु:ख का साथी बनना चाहते हैं। उनकी समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें बताएं। वे समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्काल पहल करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि बिजली हमारे जीवन की मूल आवश्यकता बन चुकी है। इसके बिना जीना बहुत कठिन है। पहले के जमाने में लोग अंधेरे में रहते थे। लेकिन आज बिजली की वजह से हमको अंधेरे में भी उजाला देखने का मौका मिलता है।

जबकि श्री गागराई ने कहा कि गांव में लगे ट्रांस्फार्मर खराब होने की जानकारी गांव के लोगों ने उन्हें दी थी। इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था। इसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात बितानी नहीं पड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी बिजली का सही उपयोग करने की बात कही।

इस दौरान मुख्य रूप से झामुमो के जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, समाजसेवी बसंती गागराई, प्रमेंद्र कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, अकबर जिया, मानसिंह मुंडा, रानी हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---