जनसंवाद, आदित्यपूर: सरायकेला-खरसावां जिले के आद्त्य्पुर स्थित बाबा आश्रम में पानी की समस्या के समाधान को लेकर समाज सेवी संजय कुमार एवं रिंकी देवी वार्ड पार्षद उम्मीदवार ने आदित्यपूर नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया गया। इसके साथ ही आदित्यपूर-2 बाबा आश्रम पंचमुखी मंदिर के आस-पास भीषण गर्मी के कारण हो रहे घोर जलसंकट की समस्या को देखते हुए डीपबोरिंग कराने का अनुरोध किया। मौके पर नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया गया। वहीं वार्ड के बुद्दिजीवी एवं प्रबुद्ध जनों का भी पूर्ण समर्थन रहा।
मौके पर अशोक शर्मा, अमित कुमार, दिपक कुमार, दिपक सिंह, बबनु सिंह, पियुष मिश्रा, बिरणु सिंह, राम सिंह, श्रवण महतो, संजय कुमार, सुमेश राव, आन्द कुमार, आरके शर्मा, विजेन्द्र गोस्वामी कृष्णा देवी, दशरथ मंडल, गोपी मुका पटनायक, राहूल बरामत आदि मौजूद रहे।