होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : राजद के 28 वां स्थापना दिवस पर पुरेंद्र ने काटा 100 पाउंड का केक, बोले “पुरेंद्र” राजद सिर्फ पार्टी नहीं, एक विचारधारा है, video….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद का 28 वां स्थापना दिवस के अवसर पर 100 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया. केक काटते ही कार्यकर्ताओं ने “राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद”, “लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद”, “तेज- तेजस्वी जिंदाबाद” के गगन भेदी नारे लगाने लगे.

राजद के कार्यकर्ताओं ने केक कटिंग के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 28 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं आगे भी समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ने हेतु ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस अवसर पर राजद के कार्यकर्ताओं ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद एवं लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को अपनाने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

video….

 

वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पुरेंद्र नारायण सिंह को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया. राजद कार्यकर्ताओं ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन की जीत सुनिश्चित करने हेतु अभी से ही सभी वार्ड एवं प्रखंडों में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया.

 

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल की राजनीतिक यात्रा पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें “राजद का गठन कब हुआ?”,”बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष का नाम क्या है?”,”झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव कौन है?”,”बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय का पता क्या है?” इत्यादि प्रश्न पूछे गए और विजई प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलो द्वारा पुरस्कृत किया गया.

 

कार्यक्रम में राजद की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्ष भर जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पांच राजद कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा गायक श्री राजेश रसिक ने राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर गाए गए गीतों की प्रस्तुति दी.

 

अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना कराने एवं आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियों तथा निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आबादी के आधार पर एसटी, एससी, ओबीसी को विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा में आरक्षण को लेकर भी आंदोलन शुरू किया जाएगा. राजद के 28 वे स्थापना दिवस समारोह में कार्यकर्ताओं ने राजद के ऊपर गाए गए गीतों यथा- “अबकी आरजेडी पार्टी अकेले लड़तो गे”, ” फिर लालटेनीय जरी”, “लालू बिना चालू इ बिहार ना होइ”, के धुन पर खूब थीरकते नजर आए.

 

कार्यक्रम को मुख्य रूप से राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, शिक्षाविद श्रीराम यादव, एस डी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, कैप्टन सुखदेव प्रसाद, मनोज चौरसिया, उमाशंकर राम, सिद्धनाथ सिंह यादव, प्रभास कुमार झा, रामजी ठाकुर, भादो मुर्मू, रामानंद भक्त, सियाराम बैठा, अजय कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आर के अनिल, श्रीमती पुष्पा सिंह, कार्तिक चंद्र साहू, बैजू यादव, संतोष कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश कुमार, मिथिलेश कुमार झा, बंधु यादव, दिलीप मंडल,भरत राम, लक्ष्मण पासवान, रामजी शर्मा, रघुनाथ प्रसाद सिंह, विमल दास, ओमप्रकाश, सत्येंद्र सिंह, रामाशीष यादव, श्याम कुमार, अयोध्या गिरी, विमल दास, संजय शर्मा, अजय यादव, राजेश यादव, दिलीप मंडल ने सक्रिय भूमिका निभाई.

 

बाईट-

पुरेंद्र नारायण सिंह (नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष- आदित्यपुर)

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment