जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र के गोमेयाडीह पंचायत के कांडेरागों में विधायक दशरथ गागराई के प्रयास से जिला प्रशासन पहुंचे पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया गया। उक्त जनता दरबार में खरसावां विधायक दशरथ गागराई,जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला पाकर ग्रामीण काफी खुश हुए। ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ पहुचाया गया। साथ ही लाभूकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन करते हुए श्री गागराई ने कहा कि हेंमत सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंचे। इस दिशा में तमाम कल्याणकारी कदम उठाए जा रहे हैं। जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार का यह प्रयास है कि वह समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, उनके विकास में मदद करें और उनकी सेवा करें।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं संचालित कर रही है, ताकि योजना का लाभ लेकर गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सके। इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ सही लाभुक तक पहुचें। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर योजना को धरातल पर उतारने की अपील की।
इस दौरान विधायक व उपायुक्त ने पत्ता में ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया। जनता दरबार में आबुआ आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना, सर्वजन पेशन योजना आदि योजनाओ लाभ दिया गया। बच्चों को अन्नप्राशन, गर्भवती महिला को गोदभराई कराया गया। वही विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिया गया।
सरकार की योजनाएं सभी वर्ग के लोगों के लिए- उपायुक्त
जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि जनता दरबार कार्यक्रम के तहत सरकार की जनोपयोगी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है। यह कार्यक्रम लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। उन्होने कहा कि जिले के बॉर्डर क्षेत्र में शिविर को लगाने का मुख्य उद्देश्य बॉर्डर क्षेत्र के जरूरतमंद एवं योग्य लाभुकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करना है।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं सभी वर्ग के लोगों के लिए है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभुकों को एक ही स्थान पर सुलभ हो पा रहा है। इसके लिए उन्हें कार्यालय या पदाधिकारियों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है, बल्कि सरकारी पदाधिकारी ही आमलोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ देने पहुंचे हैं।
इस दौरान उपायुक्त ने काडेरागों मेब ने स्कूल भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वही स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को लेकर निर्देश दिया। इसके अलावे ग्रामीणों की मुलभूत समस्याओं से रू-ब-रू होकर समाधान का आश्वासन दिया गया।
ये थै मौजूद
खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, सिविल सर्जन डा0 अजय कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम, समाजसेवी बांसती गागराई, बीडीओ साधुचरण देवगम, बीडीओ प्रधान माझी, जिप जींगी हेम्ब्रम, मुखिया रेखामुनी उराव, भरत सिंह मुंडा, बीटीएम राजेश कुमार, बीइईओ संजय कुमार जोशी, मुन्ना सोय, मंगल सिंह मुंडा, मनोज सोय आदि जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।