होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : उपायुक्त से मिले पुरेंद्र, दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पार्किंग एवं स्ट्रीट वेंडरो के लिए स्थान चिन्हित करने की रखी मांग….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्यौहार सफल बनाने हेतु आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां से मिलकर पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु यथासंभव सभी पूजा पंडालो के निकट पार्किंग एवं दुकानों के लिए स्थान चिन्हित किए जाने की मांग की, ताकि जहां- तहां वाहनों और दुकानों के लगने से जाम की समस्या ना उत्पन्न हो. इसके अलावे प्रतिनिधिमंडल ने दुर्गा पूजा से पूर्व नगर निगम को सभी पूजा पंडालो एवं आसपास बृहद सफाई अभियान चलाने, पूजा पंडालो के पहुंच पथ की मरम्मती कराने एवं पूजा के दौरान प्रतिदिन पूजा पंडाल और नगर के विभिन्न मुख्य सड़कों की सफाई करने का निर्देश नगर निगम को दिए जाने, दुर्गा पूजा से पूर्व जेआरडीसीएल को टाटा कांड्रॉ मुख्य मार्ग के सभी बंद स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने एवं पूजा के दौरान पूर्व की भांति स्ट्रीट लाइट को जनरेटर से कनेक्शन किए जाने का निर्देश देने, पूजा के दौरान पूर्व के वर्षों की भांति जिला प्रशासन द्वारा खरकाई पुल के पास, एमपी टावर के निकट वॉच टावर बनाने एवं वॉच टावर के बगल में पूर्व की भांति स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम, एंबुलेंस के साथ कैंप करने की व्यवस्था का निर्देश देने की मांग की है.

 

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बतलाया कि आदित्यपुर क्षेत्र में कई बड़े पूजा पंडाल का निर्माण होता है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से इन सभी भीड़- भाड़ वाले पूजा पंडालो को श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार प्रवेश एवं निकास द्वारा बनाने का निर्देश दिए जाने की मांग की, ताकि पूजा पंडाल के बाहर सड़कों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार के कारण ट्रैफिक की समस्या ना उत्पन्न हो. साथ ही आदित्यपुर-2 स्थित विसर्जन घाट पहुंच पथ की मरम्मती एवं विसर्जन के दिन विसर्जन घाट पर प्रकाश एवं हाइड्रा की व्यवस्था करने, पूजा के दौरान अबाधित बिजली मिले, इसके लिए विद्युत बोर्ड के संबंधित अधिकारियों को पूजा से पूर्व बिजली मरम्मती के सभी काम कर लेने का निर्देश देने, टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग के किनारे खरकाई ब्रिज से लेकर उषा मार्टिन मोड़ तक जियाडा द्वारा लगाए गए सभी बंद हाई मास्ट लाइट को चालू करने का निर्देश जियाडा प्रशासन को देने, पूजा के दौरान आदित्यपुर एवं गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र मे एंबुलेंस सहित 24×7 चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था किए जाने का निर्देश देने, पूजा के दौरान अग्निशमन विभाग को भी विशेष कर अत्यधिक भीड़- भाड़ वाले पूजा पंडालो तक सुगम तरीके से पहुंचने के स्थान पर अग्निशमन विभाग के दमकल को रखने का निर्देश देने, पूजा के दौरान पूजा घूमने गए लोगों के घरों में चोरी की घटना से बचाने हेतु आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी थाना को रात्रि में आवासीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने का निर्देश देने की मांग की गई.

 

उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल के बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को अगस्त के प्रथम सप्ताह में ही दुर्गा पूजा पंडाल कमेटियों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया ताकि बैठक मे लिए गए निर्णय को संबंधित विभाग पूजा से पूर्व क्रियान्वित कर सके. प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे डॉ अशोक कुमार, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद शामिल थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment