आदित्यपुर / Balram Panda: नगर निगम वार्ड 17 स्थित हरिओम नगर रोड़ नं 5 के इंदिरा बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानीय पूर्व पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा तथा आंगनबाड़ी सेविका अवधेश देवी के द्वारा झारखंड सरकार की नई पेंशन मंईयां सम्मान योजना प्रपत्र वितरण किया गया. मौके पर तकरीबन 100 से अधिक लाभुकों को फार्म वितरण किया गया. श्रीमती शर्मा ने बताया कि यह पेंशन सिर्फ बेटियों और महिलाओं के लिए है जिनका उम्र 21 साल से लेकर 50 साल तक की है, यह पेंशन उन महिलाओं और बेटियों के लिए है जो गृहणी है, बेरोजगार और पूरी तरह से दूसरों पर आश्रित है, साथ ही इस प्रपत्र के साथ एक घोषणा पत्र भी जारी किया गया है.
उन्होंने बताया की पेंशन के लाभुक के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी कर्मचारी ना हो, भारत सरकार का कर दाता ना हो, पूर्व में किसी भी पेंशन का लाभ न मिलता हो, वर्तमान तथा भूतपूर्व सांसद विधायक के परिवार का सदस्य ना हो, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड रांची द्वारा संचालित किसी भी सामाजिक सुरक्षा का पेंशन लाभ न मिलता हो, भारत में कहीं भी पेंशन लाभुक के नाम पर रजिस्ट्री जमीन ना हो परिवार के किसी भी सदस्य का खेती-बाड़ी करने का उपकरण ना हो, तभी वह पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
बता दे पेंशन प्रपत्र के साथ निजी बैंक खाता, पहचान पत्र राशन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज एक फोटो जमा करनी है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में दिनांक 3 से लेकर 10 तक सभी वार्डों में प्रखंड कार्यालय के द्वारा चिन्हित जगहों पर कैंप लगाया जाएगा. उसके अलावा प्रज्ञा केंद्र में ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा. उन्होंने बताया सभी वार्डों के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा फार्म वितरण किया जा रहा है कैंप में प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी के साथ-साथ नगर निगम के कर्मचारी आंगनबाड़ी सेविका तथा बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे.