होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

बजरंगनगर के मुख्य सड़क पर लगा गंदगी का अंबार, क्षेत्र के लोग को सता रहा महामारी का डर, दिनेश कुमार ने JNAC को कराया अवगत, सफाई नहीं होने पर होगा घेराव

By Goutam

Published on:

 

दिनेश कुमार

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: बजरंगनगर, गोलमुरी के मुख्य सड़कों पर कचड़े और गोबर का अंबार लगा है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और ना ही स्थानीय जन प्रतिनिधि और उनके सहयोगियों का ध्यान आकृष्ट होता है। बस्तीवासियो ने शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया और आग्रह किया कि चल कर देखे की किस तरह से हम बस्तीवासी नारकीय जिंदगी जी रहे है।

बस्तीवासियों के आग्रह पर दिनेश कुमार स्थल पर गए और देखा कि पूरी सड़क पर कचड़े और गोबर का अंबार है। क्षेत्र के बच्चे उनके परिजन स्कूल और अपनी दिनचर्या के कार्यों के लिए भी वही से आना जाना कर रहे है। बस्तीवासियो ने दिनेश कुमार को बताया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और विधायक कार्यलय को भी समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बारिश के मौसम में महामारी का डर समा रहा है।

नरकीय स्थिति को देखते हुए स्थल से ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के संबंधित पदाधिकारी को दूरभाष पर अवगत करवाया और व्हाट्स एप के माध्यम से तस्वीर और वीडियो भी भेजा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस कचड़े के अंबार से बस्तीवासियो को मुक्ति मिले। दिनेश कुमार ने कहां कि जब भाजपा की सरकार थी या यहां के विधायक रघुवर दास थे तब प्रत्येक सप्ताह में दो दिन के ऑल्टरनेट दिवस पर सफाई का कार्य होता था। लेकिन अब दुर्भाग्य है क्षेत्र के विधायक को इन सब से लेना देना नही है। वो तो अपनी कुर्सी बचाने के लिए राजनीतिक जोड़ तोड़ में लगे हुए है। लोग महामारी के शिकार हो या नाली का पानी घरों पर चला जाए कोई देखने और सुनने वाला नहीं है।

दिनेश कुमार ने कहां की दो दिन के अंदर अगर पूर्ण सफाई नहीं होगी और ऑल्टरनेट दिवस पर सफाई नहीं होगा तो जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति पर क्षेत्र के लोगो के साथ प्रदर्शन करेंगे, आज भ्रमण के समय क्षेत्र के श्रीनिवास ठाकुर, प्रकाश सिंह, भरत बेहरा, लक्ष्मण बेहरा, बजरंगी सिंह, मनजीत सिंह, भरत प्रसाद आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment