होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : होटल क्रूज के कमरा नं 315 में मृत मिला अमलगम स्टील के अधिकारी, छानबीन में जुटी पुलिस….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल क्रूज के कमरा नंबर 315 में मंगलवार को कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी के अधिकारी मृत अवस्था में पाए गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शीत गृह में रखवा दिया गया है. परिजनों का इंतजार पुलिस कर रही है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक एस मूर्ति रंजन दास मूल रूप से उड़ीसा के भुवनेश्वर (खुर्दा) के रहने वाले थे.

 

बता दे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अगस्त से एस मूर्ति होटल क्रूज के कमरा संख्या 315 में रुके थे. बीती रात खाना खाकर वह अपने कमरे में चले गए. सुबह कंपनी नहीं पहुंचने पर उन्हें लगातार फोन किया गया, जब उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तब कंपनी के अधिकारी और कर्मी होटल पहुंचे. होटल की डुप्लिकेट चाभी से उनके कमरे का दरवाजा खोल गया. रूम के अंदर जाते ही एस मूर्ति रंजन दास अपने बेड पर बेसुध पड़े पाए गए.

 

वहीं, इसकी सूचना होटल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने एस मूर्ति को टीएमएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया. फ़िलहाल पुलिस मामले की खोजबीन में जुट गई है.

 

---Advertisement---

Leave a Comment