जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई में सोमवार को हुई जोरदार बारिश से आम लोगों के साथ साथ किसान को भी राहत मिली है। सोमवार को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हुई मुसलधार बारिश से कुचाई थाना परिसर में काफी मात्रा में जल जमाव हो गया। जिससे थाना कर्मियों को थाना से शाम के समय टहलने व थाना परिसर सड़क तक निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
मालूम हो कि कुचाई थाना परिसर में जलजमाव होने से पैदल निकलना मुश्किल हो गया। पानी निकलने की कोई रास्ता नहीं था, जिससे थाना का मेन गेट आधा से कम डुबा हुआ था। वहीं कुचाई चौक से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क में भी जगह जगह बाढ़ की जैसे नजारा देखने को मिला।