जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ कुचाई प्रखंड के मरांगहातु पंचायत भवन में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीआरडीए निदेशक अजय कुमार तिर्की बीडीओ साधु चरण देवगम सीओ अनंत शयनम विश्वकर्मा बीटीएम राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते डीआरडीए निदेशक अजय तिर्की ने बताया कि सरकारी योजनाओं को सुगमता के साथ लोगों तक पहुंचाने के लिए ही सभी पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है.उन्होंने लोगों से जागरूक हो कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अपील की.
बीडीओ साधु चरण देवगम ने सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य इस शिविर के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बसे गरीब जनता का विकास के अलावा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने व अधिक से अधिक लाभुक इस शिविर का लाभ उठाये. मौके पर बिजली पेंशन शिक्षा, स्वास्थ्य, श्रम, पशुपालन, कृषि, आबुआ आवास, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान,आदि विभागों की ओर से अलग-अलग कैंप लगा कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई.
इस दौरान निदेशक अजय कुमार तिर्की बीडीओ साधुचरण देवगम सीओ अनंत शयनम विश्वकर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत मुर्मू बीटीएम राजेश कुमार बीएओ लिबुनश हेंब्रम डा शुभंकर दास,डा अजीत कुमार,राजेश कुमार,सुरेंद्र गोस्वामी आदि उपस्थित थे.