जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): समाजसेवी बासंती गागराई ने गुरुवार को कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बयांग गांव में फुटबॉल मैदान निर्माण,रुचाव गांव के टोला डिबारडीह गांव व कुचाई गोदाम के समीप डीप बोरींग किताकुटी गांव के टोला कुमराम में पीसीसी सड़क एवं तोडांगडीह गांव के कारालोर में गांधी चबूतरा योजनाओं का विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर समाजसेवी बासंती गागराई विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा 20 सुत्री अध्यक्ष अजय सामाड प्रखंड सचिव मुन्ना सोय ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
मौके समाजसेवी बासंती गागराई ने कहा कि विधायक मद के अलावा सरकार की विभिन्न विकास मदों से क्षेत्र में जनउपयोगी कार्य कराये जा रहे हैं। हेमंत सरकार प्रमुखता से प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, 20 सुत्री अध्यक्ष अजय सामाड, प्रखंड सचिव मुन्ना सोय, घनश्याम सोय, गारदी सोय, पार्वती गागराई, नारान गुंदुवा, मंगल मछुवा आदि उपस्थित थे।