होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

आदित्यपुर : कामरेड सत्य नारायण सिंह “जनवादी” की तृतीय पुण्यतिथि मनी…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: कामरेड सत्यनारायण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर आज आदित्यपुर- 2 स्थित उनके आवास एवं पटना जिला स्थित लई गांव में पूजा- हवन आयोजित किया गया एवं परिवारजनों, मित्रजनो एवं मोहल्ले/ गांव के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आदित्यपुर स्थित आवास पर आयोजित पूजा डीएवी आदित्यपुर के संस्कृत आचार्य श्री धर्म प्रकाश शास्त्री जी ने संपन्न कराया.

 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि कामरेड सत्य नारायण सिंह को लोग ‘जनवादी’ के नाम से पुकारते थे. स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह आदित्यपुर के साथ-साथ अपने गांव लई में भी बहुत लोकप्रिय थे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बतलाया कि आपातकाल के दौरान 1975- 76 में सत्यनारायण सिंह अपने अन्य पांच साथियों के साथ 10 दिनों की जेल यात्रा भी किया था. स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह शहीद राम छवि सिंह के टीम के सक्रिय सदस्य थेl जनवादी स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह, शहीद राम छवि सिंह के नेतृत्व में 80 के दशक में बनी “जनवादी नागरिक विकास मोर्चा”, “नागरिक सुरक्षा समिति”, “आदित्यपुर नागरिक विकास समिति” के सक्रिय सदस्य थे.

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अशोक कुमार, पुरेंद्र नारायण सिंह, पंकज कुमार सिंह, सुरेश धारी, वीरेंद्र यादव, महेश राम, राजेश यादव, श्रीराम यादव, संतोष चौबे, राजेश्वर पंडित, संतोष शर्मा, अजय ठाकुर, मिथिलेश झा, सेवा सिंह, भरत राम, शंभू यादव, दीनानाथ सिंह, कबिलाश यादव, संजय कुमार सिंह, एस डी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, देव प्रकाश, दिलीप मंडल, संतोष यादव, बैजू यादव, पूर्व पार्षद संदीप साहू, विनोद जयसवाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment