जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष की दुर्गा पूजा की शुभ अवसर पर बिरसा क्लब कुचाई के द्वारा बिरसा मुंडा स्टेडियम में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया।
इससे पूर्व विधायक दशरथ गागराई व समाजसेवी बासंती गागराई ने मां दुर्गा के मंदिर पर पूजा अर्चना किया। साथ ही क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की।वहीं आदिवासी रीति रिवाज से नृत्य मंडली ने विधायक का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच डीजे बुरू हो एवं सोनाराम बाबा के बीच खेला गया जिसमें पेनल्टी शूटआउट से डीजे बुरू हो विजेता रही।
विजेता टीम को 1 लाख 20 हजार, द्वितीय स्थान रहे सोनाराम बाबा के टीम को 90 हजार नगद पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया। वहीं तृतीय स्थान पर रहे आयुष ब्रदर्स व चतुर्थ स्थान पर रहे सोरेन सिपाही ओडिशा के टीम को 40-40 हजार, पंचम स्थान से छठवें स्थान पर रहे टीम को 20-20 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत खेल का एक हिस्सा है। टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि आगे की प्रतियोगिता की अच्छी तैयार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। शिक्षा के साथ खेल भी जीवन के लिए बहुत महत्व है।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, बीडीओ साधुचरण देवगम, भुवनेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, मांगीलाल महतो, जीप सदस्य कालीचरण बानरा, मुखिया करम सिंह मुंडा, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, अमर सिंह हांसदा, कोंदो कुंभकार, घनश्याम सोय, गंगाराम सोय, सुजन सोय, अजय सामाड आदि उपस्थित थे।