सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों से कार्य प्रगति की समीक्षा की तथा बेहतर समन्वय स्थापित कर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मतदान केंद्रों में एएमएफ सुनिश्चित करने को कहा.
उन्होंने कहा कि निर्धारित स्वीप कैलेंडर के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगो को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता उद्देश्य से आवश्यकतानुसार स्थानीय भाषा में जागरूकता कार्यक्रम, साइनेज बोर्ड/ बैनर-पोस्टर का उपयोग करें.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 24 घंटे, 48 घंटे तथा 72 घंटे के संदर्भ में की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षांश अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी/कर्मियों के साथ बैठक कर उनके दायित्व से अवगत कराते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कराने तथा आदर्श आचार संहिता के उपरांत बरतें जाने वाली सावधानियों से अवगत कराने के निर्देश दिए.
मौके पर उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल (भा.प्र.से.) प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत (भा.प्र.से.) निदेशक डीआरडीए श्री अजय तिर्की समेत विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहें.