जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के पाउड़ी शिव मंदिर क्लब जोजोपी, बड़ाबाम्बो द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को कीक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा हमारे झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में फुटबॉल खेल का एक अलग महत्व है। यह एक ऐसा मंच है जिससे फुटबॉलर अपनी मेहनत एवं लगन से एक नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकते हैं। खिलाड़ियों को हमेशा लक्ष्य निर्धारित करअनुशासन से खेलने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता का पहला मैच गोडफादर एफ सी बनाम ए. बी. सी. सोनपोस के बीच खेला गया। इस मैच में गॉडफादर एफ सी की टीम 1-0 से विजयी रही।
मौके पर ग्राम प्रधान संतोष नायक, बबलू पूर्ति, सत्यवान गागराई, देवेन नायक, किशन प्रमाणिक सहित काफी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शकगण मौजूद थे।