होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आमदा के मीशन ऑफ एलोहीम इंग्लिश स्कूल में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन, बच्चों देश का भविष्य है -अनुप

By Goutam

Published on:

 

मीशन ऑफ एलोहीम इंग्लिश स्कूल

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): राजखरसावां के मिशन ऑफ एलोहीम इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने दीप प्रज्वलित कर किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नित्य के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति कर अविभावक का मनमुग्ध किया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का दिल जीता।

मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि मिशन ऑफ एलोहीम स्कूल द्वारा अच्छा अंग्रेजी शिक्षा माध्यम से क्षेत्र में छात्र-छात्राएं शिक्षित हो रहे हैं‌। विधायक प्रतिनिधि ने सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य कामना करते हुए कहा कि बच्चों देश का भविष्य है। बच्चे लक्ष्य व लगन के साथ पढ़ें।व अपने समाज विद्यालय व देश में एक अलग पहचान बनाएं। राज्य सरकार शिक्षा के प्रति काफी प्रोत्साहित कर रही है। वहीं कार्यक्रम के समापन पर अच्छे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव द्वारा पुरस्कृत किया गया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के डायरेक्टर बिशप फूलचंद, विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल खुशबू केसरी, विद्यालय के प्रखंड सचिव सुरेश मोहंती, नागेश्वर प्रधान एवं समिति बानरा विद्यालय के सभी शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment