आदित्यपुर / Balram Panda : नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को न्यू लेबर रूम, पीडियाट्रिक रूम एवं प्राइवेट केबिन का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, चेयरमैन श्री मदन मोहन सिंह, प्राचार्य श्री के एन सिंह ने फीता काटकर उद्धघाटन किया.
बता दें नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अन्य अस्पतालों की तुलना में बेहद कम खर्च पर मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाती है. यहां मरीजों के लिए मुफ्त ओपीडी सेवा उपलब्ध है. यहां हर प्रकार के जटिल रोगों का ईलाज अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाता है. इस मौके पर अस्पताल के सभी डॉक्टर व कर्मचारी गण उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह में हॉस्पिटल के चेयरमैन, डॉक्टर, नर्स सहित कर्मचारी शामिल रहे.