खरसावां / Umakant Kar: ओडिशा सरकार के उत्कल सम्मिलनी की टीम के द्वारा कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न विद्यालय का निरीक्षण कर उड़िया भाषा में पठन-पाठन की जानकारी ले रहे हैं। खरसावां पहुंचीं इस टीम में केंद्रीय सभापति डॉ अद्वैत कुमार पात्र,केंद्र कमेटी के कोषाध्यक्ष भीमसेन महापात्रा उपस्थित थे. खरसावां के गोप बंधु चौक पहुंचकर पंडित गोप बंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इसके पश्चात कुम्हार साई महावीर संघ सामुदायिक भवन सभागार में उड़िया शिक्षक एवं शिक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
इस बैठक में पठन-पाठन के संबंध में बातचीत की बैठक के दौरान केंद्र कमेटी के सभापति डॉ अद्वैत कुमार पात्र ने खरसावां प्रखंड अंतर्गत उड़िया भाषा शिक्षक शिक्षिकाओं से बारी-बारी से उड़िया भाषा की इच्छा की जानकारी ली उन्होंने सभी शिक्षक से कहा कि छात्रों को अच्छी शिक्षा दें. उड़िया भाषा साहित्य संस्कृति के पठन पाठन एवं विकास के लिए चलायें जा रहें कार्यों का समीक्षा के साथ ही उड़िया शिक्षकों कहां की समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने उड़िया भाषा छात्र- छात्राओं को अच्छी तरह से शिक्षा दें. केंद्र कमेटी के सभापति ने कहा कि जब से घोषणा हुई है इस तिथि से चालू वित्तीय वर्ष का मानदेय 4500 रुपए प्रति माह के हिसाब से शिक्षकों को मिलेगा उन्होंने कहा कि उत्कल सम्मेलन के द्वारा 10 महीने का ही मानदेय दिया जाता है इस पर केंद्र कमेटी ने शिक्षकों को 12 महीने का मानदेय मिलने के संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है. केंद्रीय कमेटी के सभापति ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले के अंतर्गत उत्कल सम्मिलनी द्वारा नियुक्ति की गई शिक्षकों की रिपोर्ट बहुत ही अच्छा मिला है. जिला सरायकेला खरसावां उत्कल सम्मिलनी के द्वारा परिदर्शाक सुशील षाड़ंगी को निजुक्ति की गई है पठन-पाठन देखरेख में उन्होंने बहुत ही अच्छा यहां सेवा दे रहे हैं इसके लिए उन्होंने सुशील षाड़ंगी को केंद्र कमेटी की ओर से डॉ अद्वैत कुमार पात्र ने धन्यवाद दिया है. कार्यक्रम से पहले अतिथियों को शिक्षिकाओं के द्वारा ओड़िया परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. उत्कल सम्मिलिनी जिला कमेटी के सभापति सुमंत मोहंती,जिला सचिव अजय प्रधान,जिला कोषाध्यक्ष सपन मंडल के द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उत्कल सम्मिलनी उपदेष्टा श्री कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से केंद्र कमेटी के सभापति डॉ अद्वैत कुमार पात्र, केंद्र कमेटी के कोषाध्यक्ष भीमसेन महापात्रा,उपदेष्टा कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी, पारदर्शक सुशील षाड़ंगी, अजय प्रधान, सपन मंडल, जयजीत षाड़ंगी, रंजीत मंडल, चंद्रभानु प्रधान, भारत चंद्र मिश्रा, पुष्पा पुष्टि, पद्मासिनी प्रधान, रंजीता मोहंती, सपना टोप्पो, कनिता दे, रचिता मोहंती, झुमी मिश्रा, अर्चना प्रधान, सविता विषय, बबीता मंडल, रेणु महाराणा, कुंती मंडल, वंदना दास, सुष्मिता प्रधान, सत्यव्रत चौहान, शिवचरण महतो, सपना नायक, रश्मि रंजन मिश्रा आदि उपस्थित थे.