होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : खुंटपानी के कुम्बराम में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विधायक दशरथ गागराई ने किया पुरूस्कार वितरण…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar : मागे पर्व के उपलक्ष्य पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खूंटपानी प्रखंड के बड़ा चिरू पंचायत के कुम्बराम में एनएससी की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गंगीडीह एफसी व रोमा एफसी के बीच खेला गया.जिसमें गंगीडीह एफसी की टीम विजेता रही.विजेता टीम को 8 हजार एवं उपविजेता रहे रोमा एफसी की टीम को 6 हजार रुपए नगद राशि के साथ एक-एक खस्सी देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जबकि तीसरे स्थान पर रहे दिऊरीसाई एफसी को 4 हजार व चौथे स्थान पर रहे सन् बी एंड कृतिका एफसी की टीम को 2 हजार रूपए के साथ एक-एक खस्सी देकर सम्मानित किया गया.

 

वही 40 प्लस का फाइनल मैच नाइट किंग गम्हरिया एवं पुलिस टीम चाईबासा के बीच खेला गया. जिसमें गम्हरिया की टीम विजेता रही. विजेता टीम एवं उपविजेता रहे पुलिस टीम चाईबासा को 1-1 खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे रामू ब्रदर्स की टीम को भी एक खस्सी देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि फुटबॉल खेल कोल्हान का सबसे लोकप्रिय खेल है.राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है. खेल में हार जीत होना तय है,लेकिन खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए यह मायने नहीं रखता बल्कि उसे हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए.मौके पर विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बांसती गागराई,दुर्गा चरण पाड़ेया, डिम्बु तियू, बबलू गोडसोरा, सुदराय पाड़ेया, ज्योति बोदरा, हेमंत गोडसोरा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment