खरसावां / Umakant Kar: कुचाई में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भवन अब तक नहीं बन पाने का मामला मंगलवार को विस में उठा.खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि जिला के पहला कस्तुरबा गांधी विद्यालय कुचाई में खुला था. परंतु अब तक इसका अपना भवन नहीं बन पाया. ऐसे में इस स्कूल को दूसरे संस्थानों के भवन में संचालित की जा रही है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सरकार से पुछा कि कब तक कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भवन बनेगा ? तारांकित सवार पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से लिखित जवाब में कहा गया है कि सरकार की ओर से कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कुचाई के भवन निर्माण हेतु 6 करोड़ 59 लाख 65 हजार 400 रुपये के प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. आवंटन उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा. विधायक दशरथ गागराई के सवाल पर विभाग की ओर से बताया गया कि वर्ष 2006-07 में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कुचाई के भवन निर्माण के लिये 20 लाख रुपये की राशि अग्रिम उपलब्ध करायी गयी थी.
उक्त निर्माण कार्य विद्यालय के भवन निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष व सचिव द्वारा कराया जा रहा था. परंतु निर्माण कार्य में अनियमितता, राशि के गबन तथा कार्य अपूर्ण रहने के कारण समिति के अध्यक्ष-सचिव पर तत्कालिल डीएसइ द्वारा कुचाई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जो न्यायालय में लंवित है. समिति के अध्यक्ष-सचिव द्वारा अवशेष कार्यों को पूरा नहीं कराये जाने के कारण स्कूल के भवन निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है.