खरसावां / Umakant Kar: खरसावां शहरी क्षेत्र के अंतर्गत बजारसाई क्षेत्र में रहने वाले सह खरसावां पंचायत समिति के सदस्य जोली मिश्रा के पति प्रताप कुमार मिश्रा (46) ने पंखा पर चादर बांधकर आत्महत्या कर ली, घटना शुक्रवार रात की है, घटना की जानकारी परिवार में उसके पत्नी और पुत्र को जानकारी सुबह उस समय हुई जब प्रताप कुमार मिश्रा का कमरा भीतर से बंद था, काफी चिल्लाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, किसी तरह दरवाजा खोलकर देखा तो प्रताप कुमार मिश्रा पंखे से झूल रहा था, आनन फानन में पत्नी, पुत्र और परिजनो ने तुरंत चादर खोलकर उन्हें बेड पर लिटाया. तब तक उनकी मौत हो चुका था.
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, खरसावां पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की है. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिवार वालों ने बताया कि बीती रात मृतक प्रताप कुमार मिश्रा खाना खा खाने के बाद अपने कमरे में चले गये थे. सुबह देर तक कमरा नहीं खुला था. मृतक की पत्नी पंचायत समिति सदस्य हैं. खरसावां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनो को सौप दी.