आदित्यपुर / Balram Panda: शिव काली मंदिर महावीर अखाड़ा रायडीह में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह को सम्मानित किया गया. इनके साथ राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता और अधिवक्ता संजय कुमार भी सम्मानित हुए. यहां 1949 से रामनवमी और बासंतिक दुर्गा मनाया जा रहा है. इसकी स्थापना पंडित स्वर्गीय गौर चन्द्र चटर्जी और स्वर्गीय बबन सिंह थे. वर्तमान कमेटी में यहां लाइसेंसी औऱ अध्यक्ष द्वारिका सिंह हैं. जिनके साथ कमेटी के युवा खिलाड़ी अभिषेक, सूरज, प्रशांत, सागर, रवि, अभय आदि महती भूमिका निभा रहे हैं.
आदित्यपुर : शिव काली मंदिर महावीर अखाड़ा रायडीह में सम्मानित हुए पुरेंद्र…
By Balram Panda
Published on:
