खरसावां : गम्हरिया प्रखंड के जयकान गांव के अखिल विश्व गायत्री परिवार को ओर से गांव के गायत्री प्रज्ञा पीठ में तीन दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया.सोमवार को पूर्णाहुति के साथ गायत्री यज्ञ का समापन हुआ.इस दौरान विभिन्न संस्कारों का आयोजन किया गया. साथ ही संगीत,भजन,प्रवचन,योग प्रदर्शन एवं दीप महायज्ञ का अयोजन किया.दीप महायज्ञ आकर्षण का केंद्र बना रहा है.एक साथ कई सारे दिए जलाए गए.दियों की रौशनी से कार्यक्रम स्थल जगमगा उठा. गायत्री महायज्ञ के समापन के दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि इस तरह के शामिल होने से मन को सुकून मिलती है.इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना की.आयोजन समिति की सभी को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेदू महतो,प्यारेलाल प्रधान,सोखेन हेंब्रम,शंकर मुखी,मंगल माझी, जगदीश महतो,राजेश गोप,बबलू प्रधान समेत आयोजन समिति के सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे.