होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

खरसावां : झारखंड ऑफिसर टीचर एंड एंप्लॉय फेडरेशन के जिला- इकाई सरायकेला खरसावां के द्वारा कुचाई में किया ध्यानाकर्षण रैली…

By Balram Panda

Updated on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

खरसावां / Umakant Kar : कुचाई प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को झारखंड ऑफिसर टीचर एंड एंप्लॉई जिला इकाई सरायकेला खरसावां के द्वारा प्रखंड अध्यक्ष यदुनाथ सिंह मुंडा के नेतृत्व में ध्यानाआकर्षण रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला संयुक्त सचिव- मनमोहन कुमार एवं नवीन चंद्र महतो शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कर्मचारी में ऊर्जा भरते हुए. उन्होंने बताया कि हमारा आंदोलन चार चरणों में समापन होगी. यह दूसरा चरण है.

पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. तीसरा चरण में जिला स्तर पर कार्यक्रम होगी एवं चौथा चरण में राज्य स्तर पर कार्यक्रम होगी. फेडरेशन का 11 सूत्री मांगे हैं. जिसमें प्रमुख मांगे @शिक्षक संवर्ग को macp का लाभ, @राज्य कर्मियों को सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल एवं @केंद्र कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता की जैसे मांगें है। आज की रैली मे कर्मचारी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित हो. संगठन तात्पर्य है अपनी मांगों को लेकर. तीसरा एवं चौथा चरण में से भी कई गुना बड़ी प्रदर्शन किया जाएगा. इससे रैली में विभिन्न विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हुए. करीब 50 की संख्या में कर्मचारियों ने रैली के माध्यम से अपनी मांगों को रखा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment