खरसावां / Umakant Kar: खरसावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गम्हरिया प्रखंड के सात पंचायत बांधडीह,बिरबांस, नारायणपुर, टेंटोपोशी, चामारु, दुगनी व मुडिया के 50 आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका व चार महिला पर्यवेक्षिकाओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया. गुरुवार को बिरबांस पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने स्मार्ट फोन देते हुए सेविकाओं को अपने कर्तव्य का भी बोध कराया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वर्तमान के दौरान में तकनीक हर दिन तेजी से बदल रही है.ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं, सेवाओं एवं गतिविधियों में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है,ताकि महिलाओं एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में सहूलियत के साथ तेजी आ सके. इससे सेविकायें आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित गतिविधियों तथा कार्यों से संबंधित हर दिन की विवरणी और रिपोर्ट को आसानी से तैयार करने के साथ सुरक्षित भी रख सकेंगी.इसके जरिए सेविकाओं के द्वारा किए गए कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी. स्मार्ट फोन से आंगनवाड़ी केंद्रों को बेहतर तरिके से संचालित करने में सुविधा होगी. राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की बेहतरी के लिए हमेशा से प्रयासरत रही है. आगे भी उनके लिए काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में ही शिक्षा की बुनियाद ड़ाली जाती है. आंगनबाड़ी केंद्र हमारे जीवन का प्रथम पाठशाला होता है,जहां नौनिहालों को पोषण युक्त भोजन के साथ-साथ शिक्षा की भी व्यवस्था है. सरकार इसे ओर बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की जगह पर नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. गागराई ने सेविकाओं से सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य करने तथा राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की.
सेविकाओं के द्वारा किए गए कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी : सीडीपीओ
सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं अब बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पायेंगी.स्मार्ट फोन में विभाग का कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टॉल है.वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी.
गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई, छोटे बच्चों की मुंह जुट्टी करायी गयी
खरसावां : बिरबांस पंचायत भवन में पोषण पखवाड़े का भी आयोजन किया गया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की.उन्हें अपने स्वास्थ्य के देख भाल करने को लेकर आवश्यक सलाह भी दिया.साथ ही छह माह के बच्चों को खीर खिला कर अन्न प्राशन्न कराया गया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने सरकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान मुखिया संगीता हांसदा,प्रकाश महतो, देवाशीष हांसदा,मनसा टुडू,शैलेंद्र महतो,पंकज प्रधान,चंपा हांसदा, पूर्व मुखिया,वार्ड सदस्य समेत सभी आंगनवाड़ी सेविकायें मौजूद थे.