सरायकेला / Umakant Kar : खरसावां जिला कार्य समिति की बैठक खरसावां के हाट मैदान में रविवार को जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई.बैठक में मुख्य रुप से जिला प्रभारी संजीव रंजन व प्रखंड पर्यवेक्षक देबु चटर्जी उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से युवा कांग्रेस के खरसावां विस क्षेत्र के अध्यक्ष के लिये राजाराम पाडेया व सरायकेला विस क्षेत्र के अध्यक्ष के लिये रुईदास चाकी के नाम की मुहर लगायी गयी.दोनों मनोनित पदाधिकारियों को विस व प्रखंड समिति का गठन कर अगले बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रुप से संगठन के मासिक क्रिया कलापों की चर्चा की गयी.साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रुप रेखा तय की गयी. संगठन को प्रखंड स्तर पर सुदृढ करने पर चर्चा हुई.
बैठक में मुख्य रुप से बागुन सोय, अनवारुल हक, निरंजन मंडल, राजु तांती, दीपक होनहागा, अजय पाडेया, कृष्ण बोईपाई, रविंद्र बोईपाई, सुरज सामड़, शंकर दिग्गी, दिलीप लेयांगी, मोहित बानसिंह, रोशन मोदी, विजेय पाडेया सुखलाल होनहागा, मानु मुदी समेत काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.