खरसावां / Umakant kar : कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बंदोलोहर पंचायत अंतर्गत बाईडीह मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाहुडा रथयात्रा के शुभ अवसर पर मॉर्निंग स्टार क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि में समाजसेवी बासंती गागराई शामिल हुए. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शानगी एस्पोर्टिंग एवं गणेश ब्रदर्स के बीच खेला गया. जिसमें सानगी एस्पोर्टिंग की टीम विजेता रही.
विजेता टीम को 35 हजार एवं उपविजेता रहे गणेश ब्रदर्स की टीम को 25 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.वहीं तीसरे स्थान पर रहे डीजे पार्टनर्स सरायकेला की टीम को 12 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.वहीं 40 प्लस में विजेता रहे टीमों को भी नगद से देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कोल्हान का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है. इस तरह के आयोजन से गांव के लोगों में एकता की भावना बढ़ती है. ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेले सफलता जरूर मिलेगी. खेलकूद केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है. मौके विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अनुप सिंहदेव, प्रखंड सचिव मुन्ना सोय, तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय, रावण सुम्बरूई, सुभाष महतो, धीरज प्रधान, शिवा देवगम, मंटू होनहागा आदि मौजूद थे.