खरसावां / Umakant Kar : खरसावां के श्री श्री 108 मां बासंती मंदिर के प्रांगण में श्री परशुराम शक्ति सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. केंद्रीय उपाध्यक्ष सुशील षड़ंगी के अध्यक्षता पर बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला सरायकेला-खरसावां की कमेटी विस्तार से संबंधित था. सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत झारखंड के पूर्व मंत्री एवं धनबाद से पूर्व सांसद एवं मजदूरों के मसीहा ब्राह्मण शिरोमणि स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री सुशील षड़ंगी ने कहा कि 10 जुलाई को झारखंड की धरती में अपना बहुमूल्य रत्न खो दिया. स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई बाबा ने अपने पूरे जीवन काल में सिर्फ और सिर्फ लोगों की सेवा की है. समाज के हर तबके के जरूरतमंदों खासकर मजदूरों के हक और आवाज के लिए वै सदैव खड़े रहते थे. उन्होंने मजदूरों के हक के लिए बहुत से आंदोलन किया और उसमें सफल हुए ।वह इंटर के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए उन्होंने झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रो के लिए बहुत से काम किए. उन्होंने धनबाद लोकसभा का भी प्रतिनिधित्व किय. तत्पश्चात सरायकेला खरसावां जिला कमेटी के विस्तार पर चर्चा की गई एवं उसमें खरसावां प्रखंड से लोगों को जिला कमेटी में स्थान देने पर विचार किया गया और तय किया गया की जो भी ब्राह्मण समाज के हित के लिए कार्य करता आया है. उन्हें जिला कमेटी में यथोचित स्थान अवश्य दिया जाएगा.
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष सुशील सारंगी, जिला सचिव विप्लव कुमार पाणी, सुजित हाजरा, सरोज मिश्रा, तरुण पाणी, प्रवीण षड़ंगी, रूप रंजन नंदा, रूपेश कुमार नंदा, संजय कुमार पति, सुनील दास, रघु पति आदि काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे.