होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

सरायकेला : थानों में नया नेतृत्व: जिले में पु०अ०नि० व स०अ०नि० स्तर के 29 पुलिस अधिकारियों का तबादला…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

सरायकेला / Balram Panda: जिला पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरायकेला-खरसावां जिले के कुल 29 पु०अ०नि० (पुलिस अवर निरीक्षक) और स०अ०नि० (सहायक अवर निरीक्षक) स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है. यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अविलम्ब नव पदस्थापन स्थल पर योगदान करें तथा अपना अनुपालन प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें.

स्थानांतरण आदेश के अनुसार निम्नलिखित प्रमुख बदलाव किए गए हैं:

पु०अ०नि० दिवाकर प्रसाद वर्मा को सड़क सुरक्षा कोषांग से राजनगर थाना में स्थानांतरित किया गया है.

पु०अ०नि० हीरालाल कुमार को अनुसंधान विंग से ईचागढ़ थाना, जबकि पु०अ०नि० आकाश दीप को राजनगर थाना से काण्ड्रा थाना भेजा गया है.

पु०अ०नि० असलम अंसारी, जो वर्तमान में कपाली ओ०पी० में कार्यरत हैं, को आदित्यपुर थाना में भेजा गया है.

इसी तरह, रविकान्त परासर, हसनैन अंसारी, विमलेश कुमार महतो, रणजीत कुमार सिंह, सोनू कुमार, सुभाषचन्द्र शर्मा, और मनोज कुमार साहू को भी विभिन्न थानों एवं ओपी में स्थानांतरित किया गया है.

इसके अतिरिक्त, कई पुलिस अधिकारियों को पुलिस केन्द्र, सरायकेला में पदस्थापित किया गया है, जिनमें स०अ०नि० मो० मुकलेसुर रहमान, राजेश कुमार, रंजीत प्रसाद, और धमेन्द्र कुमार शामिल हैं.

इस आदेश में पिकेट पोस्टों से भी तबादले किए गए हैं — जैसे कि पु०अ०नि० दिनेश कुमार हेम्ब्रम को लुदूबेड़ा पिकेट से आरआईटी थाना, अभिजीत कुमार को पुनीसिर पिकेट से चौका थाना, दिनेश चंद्र महथा को जाम्बरो पिकेट से कांड्रा थाना, कमल यादव को जाम्बरो पिकेट से आदित्यपुर थाना और चानेश्वर किस्कू को रायजामा पिकेट से सरायकेला थाना स्थानांतरित किया गया है.

प्रशासन ने सभी संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों से तत्काल योगदान कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें. यह कदम जिला प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment