खरसावां / Umakant kar: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को खरसावां के दलाईकेला गांव पहुचे, जंहा उन्होने शनिवार को दलाईकेला के नाले में बने चेक डेम डूबकर जाने गवाने वाले मुतक गौरव मंडल, मुतक हरीबास दास, मृतक मनोज साहू एवं मुतक सुनील साहू के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के उपस्थिति में प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने बताया कि प्रत्येक मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख का मुआवजा मिलेगा. सरकारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद.
मौके पर श्री मुडा ने कहा कि खरसावां कि दलाईकेला गांव में चार युवकों का इस तरह दुर्घटना में मृत्यु हो जाना सिर्फ परिवार के लिए दुखदाई नहीं है. बल्कि गांव, समाज एवं देश के लिए भी दुखदाई है. बता दे कि शनिवार को सुबह लगभग दस बजे दलाईकला गांव के 6 युवक जोजोडीह एवं दलाईकला गांव के बीच बहने वाले एक नाले में नहाने गए. 6 में से चार युवकों ने स्नान के उद्देश्य से नाले में छलांग लगा दी. वे सभी पानी का तेज धार में बहने लगे. तेज बहाव होने के कारण उन सभी का संतुलन बिगड़ा और नीचे स्थित एक चेक डैम में समा गए. अपने साथियों को डूबते देखकर वहां उपस्थित अन्य दो युवकों ने चीख पुकार मचाई. स्थानीय लोगों के सहयोग से उनको निकालकर खरसावां में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच कर सभी को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों का शिनाख्त गौरव मंडल पिता सागर मंडल (17), हरीबास दास पिता स्व अर्जुन दास (20) मनोज साहू पिता पंकज साहू (20) एवं सुनील साहू पिता वीरेंद्र साहू (17) के रूप में हुई. ये सभी खरसावां प्रखंड के दलाईकला ग्राम के निवासी हैंइस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, बीडीओ प्रधान माझी, जिप सदस्य सावित्री बानरा, मुखिया संचारी तिर्की, सुधीर मंडल, बॉबी सिंह, अमित केसरी, प्रदीप सिंह देव, पूर्व मुखिया प्रधानमाटी सोय, विजय महतो, प्रशांत महतो, राहुल दास, रामनाथ महतो, विष्कंठ प्रधान, डूमु गोप आदि उपस्थित थे.