सरायकेला / Balram Panda: झारखंड युवा मोर्चा की सरायकेला-खरसावाँ जिला समिति में हाल ही में घोषित पदाधिकारियों की सूची के बाद उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए सन्नी सिंह उर्फ ओमकार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी.
सन्नी सिंह ने पत्र में लिखा है कि वे लंबे समय से पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहे हैं. उन्होंने युवाओं के साथ मिलकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी द्वारा उन्हें उपाध्यक्ष पद सौंपा गया. बता दे इस्तीफा पत्र में सन्नी सिंह ने कहा की मैं इस पद से इस्तीफा देता हूं, लेकिन एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए कार्य करता रहूंगा.
वहीं, श्री सिंह के इस्तीफे को लेकर जिला नेतृत्व की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह घटनाक्रम संगठन में युवा नेतृत्व को लेकर चल रहे अंतर्विरोधों को इशारा करता है.