आदित्यपुर / Balram Panda: श्री श्री दुर्गा पूजा समिति – माँ भवानी यूथ क्लब, 6 एलएफ, हरिओम नगर, आदित्यपुर द्वारा आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को समिति के पूजा मैदान में संपन्न हुई. बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस वर्ष भी संपूर्ण वैदिक परंपरा के अनुसार पूजा को दिव्य, भव्य और गरिमामय रूप में आयोजित किया जाएगा. बैठक के दौरान पूजा आयोजन की तैयारी को सुचारु रूप देने हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसका कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा.
❖ नवगठित पूजा समिति की कार्यकारिणी इस प्रकार है:
अध्यक्ष: श्री अम्बुज कुमार (मुख्य संस्थापक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष)
चेयरमैन: श्री हरेंद्र तिवारी
सह चेयरमैन: श्री बीरेंद्र यादव
मुख्य संयोजक: श्री रवि प्रकाश ओझा
संयोजक: श्री प्रभुनाथ प्रसाद
लाइसेंसी सह उपाध्यक्ष: श्री प्रवीण कुमार पांडेय
कोषाध्यक्ष: श्री सुजीत आनंद
सह कोषाध्यक्ष: श्री रवि अग्रवाल
प्रधान महासचिव: श्री सुभाष चंद्र बोस
महासचिव: श्री रमाशंकर पांडेय, श्री सिधेश्वर उपाध्याय, श्री पंकज कुमार स्वर्णकार, श्री गोपाल सिंह, श्री दारा सिंह, श्री कमल तिवारी, श्री धर्मेंद्र पांडेय वत्स, श्री विनोद कुमार सिंह, श्री सरबजीत प्रसाद, श्री चंद्रभूषण सिंह, श्री विजय झा, श्री डी एन सिंह, श्री अभिषेक अरुण
❖ वरिष्ठ उपाध्यक्षगण:
श्री विनय झा, श्री निशांत ओझा, श्री छोटेलाल तिवारी, श्री बीरेंद्र तिवारी, श्री अमरनाथ ठाकुर, श्री उज्ज्वल पांडेय, श्री रवि कुमार, श्री हरेंद्र गुप्ता, श्री पी एन मौर्य, श्री सुरेश धारी, श्री अजय ओझा, श्री विनोद कुमार ओझा
❖ सचिव मंडली:
श्री रवि गुप्ता, श्री सरोज सिंह, श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्री राहुल यादव, श्री कुणाल राय, श्री रामबीचार राय, श्री अभिजीत पांडेय, श्री राहुल कुमार, श्री रंजीत कुमार, श्री मनतोष सिंह
❖ कानूनी सलाहकार:
एडवोकेट ब्रजेश वर्मा
वहीं, बैठक के अंत में अध्यक्ष श्री अम्बुज कुमार ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि यह पूजा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और सेवा का मंच है. उन्होंने आने वाले आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु सभी सदस्यों से समर्पित सहयोग की अपील की.