आदित्यपुर / Balram Panda: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को सिर में गंभीर चोट लगने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस खबर के सामने आते ही राज्यभर में चिंता की लहर दौड़ गई है.
इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन ने मंत्री रामदास सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन एक कर्मठ और जनप्रिय नेता हैं, और पूरे झारखंड की जनता उनके जल्द स्वस्थ होकर लौटने की प्रतीक्षा कर रही है.
फिलहाल, चिकित्सा टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है और परिजनों के साथ ही सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है कि उन्हें समय पर सर्वोत्तम इलाज मिले.