खरसावां / Umakant Kar: मधुसूदन पब्लिक स्कूल एवं मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के चेयरमैन सह शिक्षाविद् श्याम सुंदर महतो के निधन पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गहरा दुखद व्यक्त किया है.विधायक दशरथ गागराई अपनी पत्नी बासंती गागराई के साथ चक्रधरपुर पहुंच कर स्व श्माम सुंदर महतो के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के साथ साथ पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
साथ ही शोकाकुल परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की. अपने शोक संदेश में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि श्याम सुंदर महतो जिला परिषद चाईबासा के उपाध्यक्ष के पद रहते हुए जन सेवा के कार्य निरंतर करते रहे.
साथ ही लंबे समय तक आदर्श शिक्षक के रूप में अपना सेवा दिये हैं. शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों को हमेशा याद किया जायेगा. गागराई ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मुझे इनके सानिध्य में रहने का अवसर मिला. आज वे हमारे बीच नहीं रहे,परंतु उनकी स्मृतियां हमेशा साथ रहेंगी.