आदित्यपुर / Balram Panda: शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदित्यपुर थाना परिसर में देशभक्ति के माहौल के बीच झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी बिनोद कुमार तिर्की ने तिरंगा फहराया और पुलिस बल के जवानों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया. सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया.
झंडोत्तोलन के उपरांत राष्ट्रीय गान और देशभक्ति गीतों की गूंज से थाना परिसर देशप्रेम के रंग में रंग गया. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है, जिनके बलिदान से हमें आज़ादी मिली है. हमें उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए. समारोह के दौरान पुलिस बल का अनुशासन और समर्पण देखते ही बनता था. जहां कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.