खरसावां / Umakant kar : खूंटपानी प्रखंड के केयाडचालोम स्कूल में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने आठ अतिरिक्त कमरे भवन का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.उक्त योजना का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) मद से किया गया है. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि केयाडचालोम के अपग्रेड हाई स्कूल में कमरों की कमी होने के कारण बच्चों के पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
वही विद्यालय के शिक्षकों ने मुझे इस समस्या से अवगत कराया था. जिसका आज पूरा हो गया.आठ अतिरिक्त कमरे स्कूल भवन में बनने से बच्चों को पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी. इस दौरान स्कूली बच्चों ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी से भी पढ़ाई में हो रही परेशानी से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने कहा शिक्षकों की कमी को देखते हुए पिछले दिनों सभी माननीय लोगों के साथ जिला के उपायुक्त के साथ बैठक हुई थी. जिसमें जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से पश्चिमी सिंहभूम जिला में शिक्षकों की बहाल की जाएगी.जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, जयसिंह पुरती, डिम्बु तियू, बिरसा तियू, कोना पुरती, बिरेंद्र जामुदा, हरिश हाईबुरू, विनोद बोदरा, सेलाय बोदरा, गोविंद हेम्ब्रम, बुधन हाईबुरू समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.