खरसावां / Umakant Kar : जिला प्रशासन एवं जेआईटीएम स्किल प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में कुचाई प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ कार्यक्रम में ग्राम सभा का अधिकार एवं जिम्मेदारी विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई प्रशिक्षण में कुचाई प्रखंड के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान,ग्राम मुंडा ने भाग लिया.
समापन के अवसर पर बीडीओ साधुचरण देवगम प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार मास्टर ट्रेनर भीम सिंह मुंडा सुखमति मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगन ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा को सशक्त बनाना है. साथ ही पेशा अधिनियम को लेकर व्याप्त गलतफहमियों को दूर कर सही जानकारी प्रदान करना है. ताकि ग्राम सभा अपने अधिकार और जिम्मेदारी को भली भांति समझ सके और ग्रामीण विकास में अपनी सशक्त भूमिका निभा सके.
इस दौरान मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य चांदमनी मुंडा मोनिका महतो मुखिया मंगल सिंह मुंडा मुखिया शास्त्री सांगा मुखिया अनुराधा उरांव मुखिया लुदरी हेंब्रम मुखिया सरस्वती मींज आदि पंचायत समिति सदस्य मुखिया वार्ड सदस्य ग्राम प्रधान व ग्राम मुंडा उपस्थित थे.