गम्हरिया / Balram Panda: गम्हरिया के दुर्गा पूजा मैदान में श्री श्री गणेश पूजा समिति द्वारा स्थापित पंडाल का मंगलवार को सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि दुर्गा पूजा से पूर्व क्षेत्रीय नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर स्थानीय समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और उनके समाधान हेतु सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना की और जन-भागीदारी को उत्साहजनक बताया.
video
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई.
इस अवसर पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, झामुमो नेता सह गणेश पूजा समिति गम्हरिया के अध्यक्ष सन्नी सिंह, आदित्यपुर झामुमो नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष राजेश लाहा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
पंडाल की आकर्षक सजावट और धार्मिक वातावरण ने श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित किया. समिति द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी विशेष तैयारी की गई थी.
बाईट-
जोबा मांझी ( सांसद)