खरसावां / Umakant kar: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की है. विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को विस में गैर सरकारी संकल्प की सूचना से संबंधित प्रश्न उठाते हुए कहा कि कुचाई प्रखंड के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतू कुचाई प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जाए. भौगलिक दृष्टिकोण से पाहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विद्यार्थियों को पठन पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस पर राज्य सररकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनु ने जवाब देते हुए कहा कि वैसे विस क्षेत्र जहां अंगीभूत महाविद्यालय नहीं हैउन विस क्षेत्रों में नये डिग्री कॉलेज की स्थापना का सरकार ने निर्णय लिया है. कुचाई प्रखंड खरसावां विस क्षेत्र में अवस्थित है. कोल्हान विश्व विद्यालय चाईबासा अंतर्गत खरसावां विस क्षेत्र में कुचाई के निकटवर्ती प्रखंड में खरसावां डिग्री महाविद्यालय, खरसावां तथा मॉडल महाविद्यालय, सरायकेला-खरसावानं संचालित है.