खरसावां / Umakant kar : विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर के घोड़ाबांधा पहुंचे. विधायक दशरथ गागराई ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही रामदास सोरेन के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. और इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया. विधायक श्री गागराई ने कहा कि रामदास सोरेन कोल्हान के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे. उनके नेतृत्व में कोल्हान में संगठन मजबूत हुआ. उनके जैसे समर्पित नेता का असमय निधन पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति हुई है.
उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेहद करीबी और चेहते नेताओं में से थे. गुरु जी की तरह ही वे भी पार्टी में सक्रिय और जुझारू थे. रामदास सोरेन ने झामुमो में पथप्रदर्शक और अभिभावक की भूमिका में थे. उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। इस विधायक दशरथ गागराई ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित थे.