खरसावां / Umakant kar : कुचाई प्रखंड क्षेत्र के पोंडाकाटा पंचायत अंतर्गत कुंजाडीह गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक जंताल पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें पुजारी व देउरी बोलो नायक के द्वारा विधि विधान के साथ मां पाउडी अंधारी पाठ दुआर सीणी पाठ झुमकेशरी ग्राम देवी समेत विभिन्न देवी स्थान पर पूजा अर्चना किया। वार्षिक जंताल पूजा में गांव की सुख शांति समृद्धि अच्छी बारिश और बेहतर फसल की कामना की देउरी बोलो नायक ने माता की पूजा अर्चना व आराधना करते हुए मां पाउडी के पीठ में नई फसल का पहला अन्न अर्पित किया। श्रद्धालुओं के द्वारा माता की पीठ पर पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी गई.
साथ ही मन्नत पूर्ण हुए श्रद्धालुओं ने माता को भेड बकरा बतख मुर्गा का बलि चढ़ाया. कुंजाडीह गांव में वार्षिक जंताल पूजा काफी धूमधाम से किया जाता है. जिसमें आसपास क्षेत्र के लोगों ने माता के दरबार पर पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हैं. जंताल पूजा में मुख्य रूप से ग्राम मुंडा मांडबारी हेंब्रम तरणी कुराल संतोष नापित भवानी आदित्य दीनबंधु सिंह पात्र गोपीनाथ नायक नीरजन लेंका जयंत कर सुभाष प्रधान मनोज महतो मनसु लेंका शक्तिधर आदित्य निलेश आदित्य आदि उपस्थित थे.