मझगांव / Balram Panda: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार द्वारा राज्यभर में प्रखंड सह अंचल कार्यालयों के लिए आधुनिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि आम जनता को एक ही छत के नीचे सरकारी सेवाएं मिल सकें. इसी क्रम में सोमवार को मझगांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का सांसद जोबा माझी एवं विधायक निरल पुरती ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
“अब नहीं भटकना पड़ेगा ग्रामीणों को” — जोबा माझी
सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पहले अधिकारी और कर्मचारी जर्जर भवन में काम करते थे, जिससे न तो कार्य सुचारु रूप से हो पाता था और न ही ग्रामीणों को समय पर सुविधाएं मिल पाती थीं. अब यह नया भवन विकास का प्रवेश द्वार बनेगा. उन्होंने कहा कि एक ही भवन के अंदर सभी विभागों की व्यवस्था से आम जनता को लाभ होगा और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता एवं गति आएगी.
सांसद ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर का चारदीवारी और सौंदर्यीकरण का कार्य भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें सांसद और विधायक दोनों मिलकर सहयोग करेंगे.
“सिंगल विंडो से होगा काम, जनता को होगी सुविधा” — निरल पुरती
मझगांव विधायक निरल पुरती ने कहा कि यह दिन मझगांव के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि लंबे समय से जर्जर भवन में काम हो रहा था और दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. चुनाव से पहले इस भवन का निर्माण शुरू कराया गया था और आज यह सपना साकार हुआ है.
उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक ही जगह पर जनता को सभी सेवाएं मिलेंगी। साथ ही, भवन के सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक बिछाने और फर्नीचर की व्यवस्था के लिए 15वें वित्त आयोग से या उपायुक्त से मिलकर विशेष मांग की जाएगी.
मझगांव अस्पताल भवन का भूमि पूजन भी संपन्न
इस अवसर पर मझगांव अस्पताल भवन का भूमि पूजन भी नारियल फोड़ कर विधिवत संपन्न हुआ. विधायक ने कहा कि अस्पताल के अभाव में अब तक लोगों को इलाज के लिए उड़ीसा जाना पड़ता था. लेकिन नए भवन के बनने से अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सीटी स्कैन, प्रसव सहित सभी चिकित्सीय सुविधाएं यहीं मिलेंगी.
सांसद-विधायक ने किया भवन का निरीक्षण, जनता ने किया जोरदार स्वागत
उद्घाटन के बाद सांसद जोबा माझी और विधायक निरल पुरती ने भवन का निरीक्षण कर उसकी संरचना और व्यवस्था का जायजा लिया. इससे पूर्व दोनों जनप्रतिनिधियों का ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक स्वागत के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया.
इन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पूनम जराई, लंकेश्वर तामसोई, शशिभूषण पाट पिंगुवा, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, उप प्रमुख शबनम परवीन, बीडीओ विजय रंजन तिर्की, सीओ विजय हेमराज खलखो, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दिलबर हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष राजेश पिंगुवा, गोकुल पोलाई, मो. मुजाहिद अहमद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.