जमशेदपुर / Balram Panda : पूर्वी सिंहभूम जिले के किताडिह स्थित पंचायत सचिवालय भवन में कोल्हान पत्रकार एकता मंच का गठन किया गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुटे पत्रकारों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से रासबिहारी मंडल को अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष पद पर कमलेश सिंह और अरविंद श्रीवास्तव, महासचिव पद पर सुनील पांडेय का चयन हुआ. वहीं सह सचिव के रूप में बलराम पांडा और दीपाली कुमारी को जिम्मेदारी सौंपी गई.
कार्यक्रम में दीपक कुमार, अन्वेश अंबष्ट और संतोष को संगठन का सलाहकार चुना गया, जबकि संरक्षक की भूमिका में गोविंद पति और राजेश ठाकुर को मनोनीत किया गया. आईटी सेल प्रभारी की जिम्मेदारी दीपक महतो और राकेश कुमार पात्रों को दी गई, जबकि गुणा धर गोप को आईटी सेल सह प्रभारी बनाया गया. कोल्हान प्रभारी के रूप में दशरथ प्रधान और सह प्रभारी के रूप में रॉनी रॉय का चयन किया गया.
संगठन सचिव मोहम्मद शहजादा, कल्याण सह संगठन सचिव शिवरंजन मुखर्जी, कानूनी सलाहकार आर. सिमर और अखिलेश सिंह को भी मंच की जिम्मेदारियों में शामिल किया गया.
वहीं, सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संगठन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें सभी ने पत्रकारों के हितों की रक्षा और एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रासबिहारी मंडल ने कहा कि संगठन की प्राथमिकता यह होगी कि टाटा मुख्य अस्पताल प्रबंधन से संवाद कर पत्रकारों के लिए इलाज में छूट और स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जाए. महासचिव सुनील पांडेय ने कहा कि पत्रकार किसी भी मुश्किल में हों, संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साही रहा.