सरायकेला / Balram Panda : सरायकेला-खरसावां जिले में जिला खनन कार्यालय से जुड़ा एक फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा खुद को विभाग का अधिकारी बताकर लोगों से अनुचित लाभ लेने का प्रयास किया गया. इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा द्वारा सरायकेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायत में बताया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर 9274075083 से कॉल कर खुद को “आनंद कुमार” नामक अधिकारी बताता है और जिला खनन विभाग से जुड़े होने का झांसा देता है. वह खनन लाइसेंस से संबंधित कार्य कराने के नाम पर आवेदनकर्ताओं से संपर्क कर रहा था और अवैध रूप से धन की मांग कर रहा था.
प्राथमिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर ऐप पर “DMO Mines” नाम से रजिस्टर कर रखा था, ताकि लोगों को यह विश्वास हो सके कि वह वास्तव में विभाग से जुड़ा हुआ है. इसी माध्यम से वह आम लोगों को भ्रमित करता था.
पुलिस ने प्राप्त मोबाइल नंबर को जांच के दायरे में ले लिया है और आरोपी की पहचान के लिए तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है.
जिला खनन पदाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि विभागीय कार्यों से संबंधित कोई भी जानकारी या संपर्क सिर्फ अधिकृत कार्यालय या संबंधित पदाधिकारी से ही करें. साथ ही यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा फोन या अन्य माध्यम से संपर्क किया जाए, तो इसकी सूचना तुरंत जिला खनन कार्यालय या स्थानीय पुलिस को दें.