सरायकेला / Balram Panda: उपायुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध खनन और बालू के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में आज जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपती के नेतृत्व में, स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में चौका थाना अंतर्गत टुइडूंगरी क्षेत्र में छापामारी की गई.
छापामारी के दौरान मौके से एक जेसीबी वाहन और लगभग 12,000 घनफीट अवैध रूप से खनन किया गया बालू जब्त किया गया. यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है.
इसके बाद, कपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी-सापड़ा घाट और आदित्यपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान परिसर में भी प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में इन दोनों स्थानों पर किसी प्रकार की अवैध खनन या परिवहन गतिविधि नहीं पाई गई.
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी श्री सतपती ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं उसके परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छापामारी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि खनिज संपदाओं का संविधान और कानून के अनुरूप संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके.
प्रशासन की यह सक्रियता न केवल संसाधनों के संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि अवैध खनन से जुड़े नेटवर्क को भी स्पष्ट संदेश देती है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय है.